आंध्र प्रदेश: अंतिम संस्कार किए जाने के 15 दिन बाद सकुशल घर लौटी महिला, जानें पूरा मामला
ABP News
आंध्र प्रदेश प्रदेश के कृष्णा जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल यहां अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित महिला को डॉक्टरों ने मृत बताकर किसी और महिला का शव परिवारवालों को सौंप दिया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. लेकिन घटना के 15 दिन बाद अस्पताल में भर्ती महिला सकुशल घर लौट आई.
आंध्र प्रदेश प्रदेश के कृष्णा जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल यहां जगगय्यापेटा में एक महिला का 15 दिन पहले अंतिम संस्कार कर दिया गया था. लेकिन बुधवार को महिला अपने घर लौट आई. वृद्ध महिला को सही सलामत देखकर गांव के सभी लोग हर कोई हैरान हो गए हैं. ये है मामला जानकारी के मुताबिक जगगय्यापेटा की रहने वाली मुत्याला गिरिजम्मा नामक वृद्ध महिला करीब 20 दिन पहले बीमार पड़ी थी, उनको कोरोना के लक्षण थे. घरवालों ने उन्हें विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. मुत्याला गिरिजम्मा के दामाद का कहना है कि उनके ससुर ने अस्पताल से पहले फोन करके बताया कि गिरिजम्मा की तबियत सुधर रही है और फिर करीब एक घंटा बाद उन्होंने फोन करके कहा कि उनकी तबियत बहुत बिगड़ गई है, करीब 12 बजे डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि उनकी मौत हो गई है. अस्पताल ने उनके ससुर को डेथ सर्टिफिकेट भी मुत्याला गिरिजम्मा के नाम पर दिया. इसके बाद उन्होंने एक एम्बुलेंस में गिरिजम्मा के शव को ले जाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया.More Related News