आंध्र प्रदेशः पूर्व इंटेलिजेंस प्रमुख बोले- राज्य सरकार ने ठुकराई थी एनएसओ की पेगासस की पेशकश
The Wire
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा पेगासस स्पायवेयर खरीदा गया था. अब प्रदेश की ख़ुफ़िया इकाई के प्रमुख रह चुके एबी वेंकटेश्वर ने पुष्टि की है कि इज़रायली कंपनी एनएसओ ग्रुप ने राज्य सरकार को पेगासस स्पायवेयर बेचने की पेशकश की थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर कर दिया गया था.
नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश की खुफिया इकाई के प्रमुख रह चुके एबी वेंकटेश्वर ने पुष्टि की है कि इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप ने राज्य सरकार को पेगासस स्पायवेयर बेचने की पेशकश की थी.
द न्यूज मिनट के साथ साक्षात्कार के दौरान एबी वेंकटेश्वर राव ने पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के उस दावे की पुष्टि की है कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सरकार ने पेगासस नहीं खरीदा था.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यंमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि आंध्र प्रदेश सरकार ने पेगासस खरीदा था, जिसके बाद नायडू सरकार विवादों में आ गई थी.
बनर्जी ने कहा था कि उनकी सरकार (पश्चिम बंगाल) को भी 25 करोड़ रुपये में पेगासस बेचने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था.