
आंध्र प्रदेशः तीन राजधानियों पर कोर्ट के फ़ैसले पर मुख्यमंत्री बोले- न्यायपालिका ने अपनी सीमा लांघी
The Wire
मामला आंध्र प्रदेश की तीन राजधानी बनाने का है, जिस पर हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य विधायिका राजधानी स्थानांतरित करने, उसका विभाजन करने संबंधी अर्हता नहीं रखती. वहीं, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का कहना कि उनकी सरकार तीन अलग-अलग राजधानी स्थापित कर विकेंद्रीकरण की योजना पर आगे बढ़ेगी.
अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि संघीय भावना के खिलाफ जाकर तीन राजधानियों के मामले पर अव्यवहारिक फैसला कर न्यायपालिका ने अपनी सीमा लांघी है.
उन्होंने कहा कि तीन मार्च को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को लागू नहीं किया जा सकता.
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, विधानसभा अध्यक्ष टी. सीताराम, विधायी मामलों के मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ और कई अन्य सदस्यों ने तीन मार्च के फैसले को लेकर हाईकोर्ट पर निशाना साधा लेकिन न्यायपालिका के प्रति सम्मान की भावना का भी हवाला दिया.
हाईकोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री को लिखे वरिष्ठ विधायक धर्मना प्रसाद राव के पत्र के आधार पर शासन के विकेंद्रीकरण पर विधानसभा में संक्षिप्त चर्चा की गई.