
आंध्र-तेलंगाना सीमा पर घंटों तड़पते रहे कोरोना के मरीज, पुलिस स्टेशन से बॉर्डर पर पहुंचाई ऑक्सीजन
NDTV India
देश में कोरोना महामारी से जारी जंग के बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर से एक विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दोनों राज्यों में विवाद का खामियाजा कोरोना मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. तेलंगाना पुलिस आंध्र प्रदेश से आ रही एंबुलेंस को राज्य की सीमा में नहीं आने दे रही.
देश में कोरोना महामारी से जारी जंग के बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर (Telangana Andhra Border Ambulance Dispute) से एक विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दोनों राज्यों में विवाद का खामियाजा कोरोना मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. तेलंगाना पुलिस आंध्र प्रदेश से आ रही एंबुलेंस को राज्य की सीमा में नहीं आने दे रही. आज शुक्रवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा पर कई दर्जन एंबुलेंस को रोक दिया गया. कई एंबुलेंस को वापस लौटा दिया गया. ज्यादातर एंबुलेंस में कोविड मरीज थे, जिन्हें इलाज की तत्काल जरूरत थी. दोनों राज्यों के विवाद में मरीज घंटों एंबुलेंस में रहने पर मजबूर रहे. सारा विवाद मात्र अनुमति को लेकर था.More Related News