आंध्र के CM जगन रेड्डी के चाचा की हत्या के 2 साल बाद मुख्य आरोपी को CBI ने गोवा से पकड़ा
NDTV India
जगन मोहन रेड्डी के चाचा पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी 15 मार्च, 2019 को अपने घर में मृत पाए गए थे. सीबीआई के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुनील यादव नाम के शख्स को गोवा में पकड़ा है. सीबीआई सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि उसे गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और राज्य के वर्तमान सीएम व वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) के चाचा वाईएस विवेकानंद रेड्डी की निर्मम हत्या के दो साल से अधिक वक्त के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ा है,More Related News