
आंदोलन के 6 महीने होने पर 'काला दिवस', किसान बोले- कोरोना का डर दिखाकर हमें हटाना चाहती है सरकार
NDTV India
सिंघु बार्डर पर भी कृषि कानून के खिलाफ किसान काले झंडा दिखाकर काला दिवस मना रहे हैं. किसानों का कहना है कि कोरोना का डर दिखाकर सरकार उनको हटाना चाहती है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, हमारा विरोध सरकार से है. सरकार तो तिरंगे को भी कहती है क्यों ले लिए. 6 महीने हो गए हैं सरकार नहीं सुन रही है तो काले झंडे तो लगाएंगे ही.
कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन (Farmer Protest) के छह महीने बुधवार को पूरे हो गए. किसान आज काला दिवस (Black Day) मना रहे हैं. जो किसान जहां है, वहीं घरों पर काला झंडा लगाकर विरोध जता रहा है. किसान काले झंडे लगाकर और सरकार के ख़िलाफ विरोध जताकर काला दिवस मना रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के ख़िलाफ किसान पिछले 6 महीने से डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले.More Related News