'आंतरिक मसलों पर प्रेरित टिप्पणियां मंजूर नहीं', Hijab Controversy के बीच भारत सरकार का US-Pakistan को जवाब
ABP News
Karnataka Hijab Controversy: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि देश के आंतरिक मुद्दों पर किसी अन्य मकसद से प्रेरित टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं है.
Karnataka Hijab Controversy: भारत ने कर्नाटक में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड संबंधी नियमों को लेकर हो रहे विवाद पर कुछ देशों की आलोचना को शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि देश के आंतरिक मामलों पर ‘‘किसी अन्य मकसद से प्रेरित टिप्पणियां’’ स्वीकार्य नहीं है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ड्रेस कोड संबंधी नियमों पर कुछ देशों की टिप्पणियों के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा कि जो लोग भारत को जानते हैं उन्हें वास्तविकताओं की पर्याप्त समझ होगी. उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के कुछ शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस संबंधी नियमों से जुड़े मामले पर कर्नाटक उच्च न्यायालय विचार कर रहा है.’’