
आंगड़िया उगाही केस में यूपी का एक शख्स गिरफ्तार, मुंबई के डीसीपी से हवाला के जरिए रकम लेने का है आरोप
ABP News
कल गिरफ्तार पुलिस अधिकारी ओम वंगाते की पुलिस कस्टडी खत्म हुई, कल आरोपी ओम वंगाते को कोर्ट में पेश किया गया जहा कोर्ट ने ओम को जुडिशल कस्टड़ी में भेज दिया है.
आंगडिया से वसूली गई रकम डीसीपी त्रिपाठी हवाले के जरिये यूपी पहुचाते थे. आंगडिया से एक्सटॉर्शन मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक कुल 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जिसमे से 3 पुलिस अधिकारी है. हालांकि क्राइम ब्रांच सौरभ त्रिपाठी की तलाश कर रही है, इस कि जांच के लिए कुल 5 टीमें तैयार की गई है जो अलग अलग एंगल से जांच में जुटी है.
कल गिरफ्तार पुलिस अधिकारी ओम वंगाते की पुलिस कस्टडी खत्म हुई, कल आरोपी ओम वंगाते को कोर्ट में पेश किया गया जहा कोर्ट ने ओम को जुडिशल कस्टड़ी में भेज दिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है.
More Related News