
आंखों के सामने दम तोड़ते मरीज़ और मेडिकल स्टाफ़ की लाचारी
BBC
भारत में कोरोनाकाल में कैसे डॉक्टर्स और नर्स कर रहे हैं संघर्ष, लगातार कई घंटो तक काम करने की मजबूरी के बीच सीमित संसाधनों में मरीज़ों को बचाने की है कोशिश.
पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा मामले रोज़ाना आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में तीन लाख 68 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए हैं. हालांकि सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट लगभग 82 फ़ीसदी हो चुका है. मरीज़ों और उनके परिवार वालों को पेश आ रही तमाम दिक़्क़तों के साथ साथ एक और तबका है जिन्हें रोज़ाना संघर्ष करना पड़ रहा है लेकिन उनपर ज़्यादा लोगों का ध्यान शायद नहीं जा रहा है. और वो हैं तमाम डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ़, जिन्हें लगातार कई कई घंटों तक काम भी करना पड़ रहा है और गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों की हालत देखकर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. बीबीसी संवाददाता योगिता लिमये की ये रिपोर्ट देखिए जिसकी कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News