अफ़ग़ानिस्तान: पंजशीर में पाक हवाई हमले के नाम पर रिपब्लिक और टीवी9 ने वीडियो गेम की क्लिप चलाई
The Wire
कई भारतीय समाचार चैनलों ने हस्ती टीवी का एक वीडियो ‘एक्सक्लूसिव’ बताते हुए प्रसारित किया और इसके सहारे दावा किया कि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के पंजशीर में हमला कर रहा है. हालांकि बाद में पता चला कि ये वीडियो गेम की फुटेज थी.
Fun fact: नई दिल्ली: विभिन्न समाचार संगठनों के हवाले से बीते दिन खबर आई कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर भी अब तालिबान ने कब्जा कर लिया है. इस बीच रिपब्लिक टीवी ने हस्ती टीवी (अफगानिस्तान का एक समाचार चैनल) का एक वीडियो ‘एक्सक्लूसिव’ बताते हुए प्रसारित किया. The video is from a video game and is currently being shared by pro-resistance accounts as proof of claims that Pakistani drones are attacking Panjshir. I thought I should have some fun. Let's see how many idiots here share this video with a straight face. 🤣 pic.twitter.com/lxDDJxqZzP चैनल ने दावा किया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स पंजशीर घाटी में हमला कर रही है और ये उसी का वीडियो है. जबसे तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने का दावा किया है तबसे कई भारतीय मीडिया संगठनों ने दावा किया कि पाकिस्तान तालिबान के समर्थन में है. — FJ (@Natsecjeff) September 6, 2021More Related News