अहमदाबाद में तैनात दो मेडिकल डिवाइस अधिकारियों को CBI ने किया गिरफ्तार, लाइसेंस देने के नाम पर मांग रहे थे रिश्वत
ABP News
इन अधिकारियों के यहां छापेमारी के दौरान सीबीआई को लगभग 25 लाख रुपए की नगदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं.
नई दिल्ली: ऑर्थोपेडिक सामान बनाने वाली एक कंपनी को लाइसेंस दिए जाने के बदले लाखों रुपए की रिश्वत मांग रहे केंद्रीय औषधि गुणवत्ता नियंत्रण संगठन अहमदाबाद में तैनात दो मेडिकल डिवाइस अधिकारियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. इन अधिकारियों के यहां छापेमारी के दौरान सीबीआई को लगभग 25 लाख रुपए की नगदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को ऑर्थोपेडिक सामान बनाने वाली एक कंपनी के कर्ता-धर्ताओं ने शिकायत की थी. इस शिकायत में कहा गया था कि उनकी कंपनी ऑर्थोपेडिक सामान बनाती है और इस कंपनी को मेडिकल डिवाइस नौ नाम के एक सर्टिफिकेट की जरुरत थी जिसे मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस कहा जाता है. इस लाइसेंस को लेने के लिए इन लोगों ने केंद्रीय औषधि गुणवत्ता नियंत्रण संगठन के अहमदाबाद कार्यालय में आवेदन किया था और इसके बाद मेडिकल डिवाइस अधिकारी पराग भूषण गौतम उनकी कंपनी में विजिट के लिए भी आया था.More Related News