अहमदाबाद: जब ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को कांस्टेबलों ने थाने में धमकाया, आम आदमी बन गए थे रिपोर्ट लिखवाने, जानें पूरी कहानी
AajTak
JCP गौतम परमार सामान्य कपड़ों में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ अमराईवाड़ी पुलिस थाने पहुंचे. गौतम परमार ने यहां मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल को कहा कि महिला का पति उसके साथ मारपीट करता है, उसे पति के खिलाफ कम्प्लेन दर्ज करवानी है.
हमारे देश में कानून और खासकर पुलिस को उस भरोसे के साथ देखा जाता है की भले ही कितना गलत क्यों ना हुआ हो, उन्हें पुलिस और कानून से न्याय जरूर मिलेगा. लेकिन अक्सर सुनते हैं कि आम आदमी इस कानून की जटिलता और पुलिस के रवैये से परेशान होकर अपनी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाता या पुलिस स्टेशन तक नहीं जाता. लेकन अहमदाबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतम परमार ने जो किया वो शायद कानून पर आम आदमी का भरोसा बढ़ा देगा और वर्दी में मौजूद पुलिस को ये बता देगा की कानून से बड़ा कोई नहीं होता.
दरअसल, JCP गौतम परमार सामान्य कपड़ों में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ अमराईवाड़ी पुलिस थाने पहुंचे. गौतम परमार ने यहां मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल को कहा कि महिला का पति उसके साथ मारपीट करता है, उसे पति के खिलाफ कम्प्लेन दर्ज करवानी हैं. पुलिस कॉन्स्टेबल ने कहा यहां क्यों कम्प्लेन दे रही हो, आपका मायका भावनगर में है तो कम्प्लेन भावनगर में दीजिए. गौतम परमार ने ड्यूटी पर मौजूद कॉनस्टेबल को कहा, ये मेरी भांजी है, आप कम्प्लेन दर्ज कीजिए, लेकिन कॉन्स्टेबल ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया.
कॉन्सटेबल ने आगे कहा कि मारपीट हुई है तो ट्रीटमेंट का सर्टिफिकेट लेकर आए, या फिर चार ऐसे गवाह लेकर आएं जिन्होंने मारपीट देखी है. काफी बार गौतम परमार के जरिए आम आदमी जिस तरह पुलिस को विनती करता है उसी तरह विनती की गयी लेकिन पुलिस कॉन्स्टेबल ने कम्प्लेन नहीं ली. जिसके बाद गौतम परमार ने एसीपी को बुलाया और तुंरत ही पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने के आदेश दिए.
दरअसल इलाके में क्राइम के नंबर को कम दिखाने के लिए अक्सर पुलिस कम्प्लेन ही नहीं दर्ज करती हैं. वहीं से गौतम दूसरे पुलिस थाने कांगड़ापीठ पहुंचे. कांगड़ापीठ में पुलिस कॉन्स्टेबल को कहा की, साहब स्कूटी चोरी हो गयी है, उस में पर्स है और पासपोर्ट पर्स में है. ये सब कुछ डिक्की में था कम्प्लेन दर्ज करनी हैं. पुलिस ने पहले तो गौतम परमार और उनकी साथ मौजूद महिला को धमकाना शुरू किया. कहा पहले आसपास ढूंढ कर आओ. ऐसे कम्प्लेन नहीं दर्ज करवायी जा सकती है. गौतम परमार ने कहा कि डिक्की में पासपोर्ट है इसलिए कम्प्लेन दर्ज करनी जरूरी है.
पुलिस ने कहा की आप के पासपोर्ट में कोई गड़बड़ी होगी इसलिए आप पार्सपोर्ट को गुम कर रहे हैं, आप ही को गिरफ्तार करना होगा. जेसीपी ने तुंरत ही इस इलाके के एसीपी को बुलाया और कॉन्स्टेबल को सस्पेन्ड कर दिया.
गौतम परमार का कहना है की दरअसल ये ख्याल उन्हें तब आया जब उन्हीं की ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स ने उन्हें कहा की पिछले कुछ दिनों से वो अपनी बहन के ससुराल वालों के खिलाफ कम्प्लेन दर्ज करवाने जा रहा है लेकिन उसकी कम्प्लेन कोई पुलिस ले नहीं रही है. इससे अंदाजा आ गया कि अगर पुलिस के स्टाफ का ये हाल है तो आम आदमी का क्या हाल होगा. इसी को देखने के लिए सिविल ड्रेस में वो महिला कॉन्स्टेबल के साथ पुलिस थाने पहुंचे थे और जो बरताव देखा उससे काफी दुखी हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.