
"अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी" : राहुल गांधी बोले- मजदूरों के हाथ में नगदी रखे सरकार
NDTV India
राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए इनके हाथ में रुपये देना आवश्यक है. हालांकि, अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है!
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार तेजी जारी है. पिछले चार दिनों से रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. कोरोना के मामलों में तेजी को संक्रमण की दूसरी लहर माना जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें महामारी पर काबू पाने की भरसक कोशिश कर रही हैं. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. गांधी ने टीकाकरण (Vaccination) बढ़ाने के साथ प्रवासी मजदूरों के हाथ में नकदी देने का सुझाव दिया है.More Related News