
अस्पताल में भर्ती होने के लिए अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं, सरकार ने बदली नीति
ABP News
अब कोविड हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती करने के लिए कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है. इस नए नियम से उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो अच्छे और बेहतर इलाज सुविधा के लिए दूसरे शहर या राज्य जाते है.
नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम फैसला लिया है. अब कोविड हेल्थ फैसिलिटी या अस्पताल में एडमिट होने के लिए कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है. ये फैसला उन लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है जिन्हें लक्षण है लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है या आरटीपीसीआर में नेगेटिव लेकिन सिटी स्कैन में संक्रमण मिलता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए नेशनल पॉलिसी फॉर एडमिशन ऑफ कोविड पेशेंट इसके लिए बदलाव किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन दिन के अंदर ये नए दिशानिर्देश को शामिल करते हुए आवश्यक आदेश जारी करने की सलाह दी है.More Related News