
अस्पताल में घुसकर दिनदहाड़े डॉक्टर को उतारा मौत के घाट, पैसों को लेकर चल रहा था विवाद
ABP News
यूपी के सीतापुर जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एर शख्स ने अस्पताल में घुसकर बेरहमी से डॉक्टर की हत्या कर दी.
Sitapur Crime News: एक हत्यारे ने डॉक्टर को उसके ही अस्पताल में घुस कर दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे ने तलवार से डॉक्टर पर इतने ताबड़तोड़ वार किए कि गले और सिर पर गहरे जख्म बनने के साथ ही एक हाथ भी कटकर अलग हो गया. घटना को लेकर मौके पर कोहराम मच गया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया. पैसों को लेकर था विवाद घटना हरगांव थाना इलाके की है. यहां के मुद्रासन में वहीं के निवासी 50 वर्षीय डॉ मुनेंद्र वर्मा अपना कमला अस्पताल चलाते थे. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जब वो अपने अस्पताल में थे तभी गांव के ही अच्छे लाल ने डॉक्टर पर तलवार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की वजह बकाया ना चुकाना बताया जा रहा है. बताते हैं कि डॉक्टर ने अच्छे लाल की कुछ जमीन खरीदी थी जिसका बैनामा भी हो गया था. लेकिन, तय कीमत में 2 लाख रूपए का भुगतान होना बाकी रह गया था. कई बार कहने के बाद भी बकाया ना मिलना दोनों के बीच रंजिश की वजह बन गया था.More Related News