अस्पताल का दावा- आयुर्वेद से सभी मरीज पूरी तरह ठीक हुए और किसी की मौत नहीं हुई
ABP News
अस्पताल का दावा है की ना सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए बल्कि उनके इलाज में लगे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ या कोई भी अस्पताल कर्मचारी अभी तक इनफेक्ट नहीं हुआ है.
नई दिल्ली: क्या आयुर्वेद में है कोरोना का इलाज. दुनिया जिस बीमारी का इलाज ढ़ूंढ रही है क्या उसका इलाज आयुर्वेद और योग से होगा. आयुर्वेद के डॉक्टर और आयुष मंत्रालय का दावा है कि उनके इलाज से सभी मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं और किसी की मौत नहीं हुई. वहीं उनका कोई हेल्थ केयर वर्कर भी इलाज के दौरान इनफेक्ट नहीं हुआ है. दिल्ली के सरिता विहार इलाके में मौजूद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयुर्वेदिक पद्धति से बीमारी का इलाज किया जाता है. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का भी इलाज चल रहा है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद का दावा है कि उनके यहां जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज आए वे सभी स्वस्थ होकर यहां से गए हैं. ऐसे मरीजों की संख्या एक दो नहीं बल्कि 271 है. योग और आयुर्वेद के जरिए इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हुआ और वे ठीक भी हुए.More Related News