'असुविधा के लिए हमें खेद है', दिल्ली-वाराणसी की फ्लाइट का AC खराब होने पर इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी
AajTak
गुरुवार को फ्लाइट 6E 2235 पर हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें यात्री असहज स्थिति में नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर, कई यात्री तेज गर्मी और घुटन के कारण बेहोश हो गए, जबकि अन्य को खुद को ठंडा करने के लिए मैगजीन से हवा करते देखा जा सकता है.
इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को दिल्ली-वाराणसी की फ्लाइट का एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के कारण पैदा हुई अव्यवस्था के चलते यात्रियों से माफी मांगी. पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो के सूत्रों ने बताया कि एसी ठीक से काम कर रहा था, लेकिन तापमान में बदलाव के कारण केबिन गर्म हो गया, जिससे यात्री घबरा गए.
एयरलाइंस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "हम 5 सितंबर, 2024 को दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 2235 में हुई असुविधा के लिए माफ़ी मांगते हैं."
बयान में कहा गया, "असुविधा का कारण केबिन के तापमान में उतार-चढ़ाव था, जिसे यात्रियों के अनुरोध के अनुसार समायोजित किया गया था. हमारे केबिन क्रू ने प्रभावित यात्री को स्थिति से निपटने के लिए तुरंत सहायता प्रदान की."
दरअसल, गुरुवार को फ्लाइट 6E 2235 पर हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें यात्री असहज स्थिति में नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर, कई यात्री तेज गर्मी और घुटन के कारण बेहोश हो गए, जबकि अन्य को खुद को ठंडा करने के लिए मैगजीन से हवा करते देखा जा सकता है. जून में भी इसी तरह की एक घटना देखने को मिली थी जब दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट पर इंडिगो की एक फ्लाइट के एसी ने एक घंटे तक काम करना बंद कर दिया था.
यात्रियों में से बुज़ुर्गों को दम घुटने के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. गुस्साए यात्रियों ने कहा कि उन्हें कुछ पता ही नहीं था कि क्या हुआ था और उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्हें हाइजैक कर लिया गया है.
इस पूरे हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने एक बयान जारी किया और कहा, "दिल्ली और बागडोगरा के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 2521 में ज़मीन के तापमान में वृद्धि के कारण देरी हुई, जिससे परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई. इंडिगो यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देता है और समय पर उड़ान भरने के लिए कदम उठा रहा है. यात्रियों को नियमित अपडेट दिए जा रहे हैं और एयरलाइन के नियंत्रण से परे कारकों के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है."
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो एजेंटों को भी गिरफ्तार किया है जो 10 लाख रुपये लेकर भोले-भाले लोगों को पोलैंड का फर्जी वीजा बनाकर देते थे. इस गिरोह की पोल तब खुली जब सौरव कुमार और सुमित कुमार नाम के दो शख्स पोलैंड जाने की कोशिश में थे. वो दुबई के रास्ते यात्रा कर रहे थे, लेकिन दुबई एयरपोर्ट पर उनके ट्रैवल डॉक्युमेंट्स फर्जी पाए गए. अधिकारियों ने उन्हें वहीं रोक लिया और डिपोर्ट कर भारत वापस भेज दिया.
मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं.
आजतक ने यमुना किनारे 'सत्ते पे सत्ता' कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के सातों सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से कई मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत, हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया इस कार्यक्रम में जुड़े, जिन्होंने फ्री की रेवड़ी, यमुना में गंदगी समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और डोडा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका, कई जगहों पर तलाशी अभियान शुरू
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सहायता से चलाए जा रहे अभियान में पुलिस दल भी शामिल हैं. पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुबह 9.40 से 10.45 बजे के बीच अभियान शुरू किया गया.
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनाव से पहले पैसा बांटने के आरोपों पर चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में खुलेआम पैसा बांटने की बात सामने आई है, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इसके अलावा उन्होंने फ्री की योजनाओं पर भी सवाल उठाएं. VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की संभावित जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान. केजरीवाल की रैली में शामिल होने के बाद अखिलेश ने कहा कि AAP 70 में से 70 सीटें जीत सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल पर भरोसा करके उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाने जा रही है. VIDEO