असरदार है कोरोना वैक्सीन, टीका लगवाने वाले 10,000 में से सिर्फ चार को हुआ है संक्रमण
NDTV India
कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग से बचाव के लिए भारत में सबसे तेज़ गति से वैक्सीन लगाई जा रही है, और दुनियाभर में सबसे कम समय में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इस वैक्सीन को लेकर बहुत-से संशय लोगों के मन में हैं, जिन्हें दूर करने के लिए सरकार ने बुधवार को आंकड़े जारी किए.
कोरोनावायरस (Coronavirus) और उससे होने वाले रोग से बचाव के लिए भारत में सबसे तेज़ गति से वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है, और दुनियाभर में सबसे कम समय में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट (Corona Vaccination) किया गया. इस वैक्सीन को लेकर बहुत-से संशय लोगों के मन में हैं, जिन्हें दूर करने के लिए सरकार ने बुधवार को आंकड़े जारी किए, जिनके मुताबिक, केवल 0.02 प्रतिशत से 0.04 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लेने के बावजूद अब तक संक्रमण हुआ है, यानी 10,000 वैक्सीन लेने वालों में से अधिकतम सिर्फ चार व्यक्ति ही संक्रमित हुए हैं.More Related News