
असम से होते हुए मिजोरम पहुंचने वाली आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति ठप, ईंधन खत्म होने से बढ़ी मुश्किलें| जानें बड़ी बातें
ABP News
एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कहा कि वे इस पंप पर काम करते आ रहे हैं लेकिन ईंधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से मुश्किलें बढ़ गई है.
मिजोरम और असम के बीच 26 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद स्थिति स्थिति भयावह होती जा रही है. दोनों राज्यों के लोगों के बीच हिंसक झड़प के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 306 बाधित है, जो असम से होकर मिजोरम तक जाता है. इसकी वजह से मिजोरम में पेट्रोल-डीजल का भारी संकट पैदा हो गया है. ममित विधानसभा से विधायक और वाइस चेयरमैन ऑफ रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड एच. ललजिरलियाना ने कहा कि 26 जुलाई से एनएच ब्लॉक किए जाने की वजह से एक भी गाड़ी आवश्यक सेवाओं और दवाओं को लेकर नहीं पहुंची है. एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कहा कि वे इस पंप पर काम करते आ रहे हैं लेकिन ईंधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से मुश्किलें बढ़ गई है. उसने बताया कि जब लोग आते है तो हम उन्हें नहीं में जवाब देते हैं. पहले हम थोड़ा-थोड़ा देते थे लेकिन अभ पंप पूरी तरह से खाली हो चुका है.More Related News