
असम: सर्बानंद सोनोवाल ने सौंपा इस्तीफ़ा, हिमंता बिस्वा सरमा होंगे अगले मुख्यमंत्री
The Wire
असम विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन के बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा के विधायक दल ने नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस के संयोजक हिमंता बिस्वा सरमा को अपना नेता चुना है. इस बार भाजपा ने राज्य में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी.
गुवाहाटी/नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन के बहुमत प्राप्त करने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी संशय समाप्त हो गया और भाजपा के विधायक दल ने हिमंता बिस्वा सरमा को अपना नेता चुन लिया. इसी के साथ यह तय हो गया कि सरमा पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की जगह राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (एनईडीए) के संयोजक हिमंता बिस्वा सरमा सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए और उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार बनाने के लिए जल्द ही आमंत्रित किया जाएगा. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा और भाजपा के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष रंजीत कुमार दास और हाफलांग से नव निर्वाचित विधायक नंदिता गार्लोसा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.More Related News