![असम सरकार ने डिटेंशन सेंटर का नाम बदलकर ‘ट्रांज़िट कैंप’ किया](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2018/09/Goalpara-district-jail-photo-Abdul-Gani.jpg)
असम सरकार ने डिटेंशन सेंटर का नाम बदलकर ‘ट्रांज़िट कैंप’ किया
The Wire
असम के गोआलपाड़ा, कोकराझार, तेजपुर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और सिलचर ज़िलों की जेलों में छह डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां 'अवैध विदेशी नागरिकों' को रखा जाता है.
नई दिल्ली: असम सरकार ने राज्य के डिटेंशन सेंटर (हिरासत केंद्रों) का नाम बदल दिया है. अब इन्हें ‘ट्रांजिट कैंप’ कहा जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीते 17 अगस्त को असम के गृह और राजनीतिक विभाग के प्रमुख सचिव नीरज वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित एक अधिसूचना में कहा गया है कि ‘डिटेंशन सेंटर का नाम बदलकर ट्रांजिट कैंप’ कर दिया गया है. असम के गोआलपाड़ा, कोकराझार, तेजपुर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और सिलचर जिलों में छह डिटेंशन सेंटर हैं, जहां घोषित या दोषी साबित किए जा चुके विदेशी नागरिकों को रखा जाता है. इन्हें राज्य सरकार द्वारा साल 2009 में अस्थायी रूप से अधिसूचित किया गया था. गुवाहाटी से लगभग 150 किलोमीटर दूर गोआलपाड़ा जिले के मतिया में एक नया डिटेंशन सेंटर निर्माणाधीन है.More Related News