![असम विधानसभा का बजट सत्र 12 जुलाई से होगा शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/04/e5502f721ad097ad5f51b423e7380b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
असम विधानसभा का बजट सत्र 12 जुलाई से होगा शुरू
ABP News
असम के राज्यपाल ने बजट सत्र के लिए 12 जुलाई से विधानसभा बुलाई है.यह बजट सत्र असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की नई सरकार का पहला बजट होगा.
गुवाहाटीः असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की नई सरकार का पहला बजट सत्र 12 जुलाई, 2021 से शुरू होगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, असम के राज्यपाल ने 12 जुलाई से बजट सत्र के लिए विधानसभा बुलाई है. असम विधानसभा सचिव संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सत्र के कार्यकाल पर फैसला करने के लिए आगामी दिनों में सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक होगी.उनका कहना है कि राज्यपाल ने बजट सत्र के लिए 12 जुलाई को विधानसभा बुलाई है. इसके साथ ही यह बजट सत्र सीएम हिमंत बिस्व सरमा की सरकार का पहला बजट होगा.More Related News