असम: वन रक्षकों की गोली से ग्रामीण की मौत के बाद विरोध-प्रदर्शन
The Wire
असम के मोरीगांव ज़िले में वन रक्षकों की गोली से एक ग्रामीण की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों और कई छात्र संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया और गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की. सोनाईकुची रिज़र्व वन में कथित तौर पर पेड़ काटने को लेकर वन रक्षकों ने कार्रवाई की थी.
मोरीगांव: असम के मोरीगांव जिले में वन रक्षकों की गोली से एक ग्रामीण की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों और कई छात्र संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया.
जिले के सोनाईकुची रिजर्व वन में कथित तौर पर पेड़ काटने को लेकर वन रक्षकों ने कार्रवाई की थी.
मोरीगांव उपायुक्त अदालत के पास करीब दो घंटे धरना देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा को ज्ञापन भेजा, जिसमें गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई. साथ ही इस घटना में कथित भूमिका के लिए जगीरोड और कुठोरी के वन बीट अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग भी उठाई.
मोरीगांव में जगीरोड के पास मंगलवार (बीते 15 फरवरी को) को वन में कथित तौर पर दो लोगों द्वारा पेड़ काटे जाने पर वन रक्षकों ने गोली चलाई, जिसमें बोरसिंग तिसो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजीव सिंगनार घायल हो गया.