असम राइफ़ल्स के काफ़िले पर हमला, ममता ने कहा- देश इंसाफ़ का इंतज़ार कर रहा है
BBC
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के दिहेंग में असम राइफ़ल्स के काफ़िले पर हमले में एक कर्नल, उनकी पत्नी, बेटे और चार जवानों की मौत हो गई है. इस हमले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शनिवार को असम राइफ़ल्स के एक काफ़िले पर हुए हमले में एक कर्नल, उनकी पत्नी और आठ साल की उनके बेटे समेत चार जवानों की मौत हो गई है.
चरचंदपुर में हुए इस हमले में मारे गए कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम रायफल्स में कमांडिंग ऑफिसर थे.
आधिकारिक तौर पर अब तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
अधिकारियों ने बताया कि हमला दिहेंग इलाके से तीन किलोमीटर दूर हुआ है.
साथ ही यह भी बताया गया है कि चार अन्य जवान इस हमले में घायल भी हुए हैं.
More Related News