
असम में संदिग्ध उग्रवादियों ने फूंके कई ट्रक, पांच ट्रक चालकों की जलकर मौत
NDTV India
मिली जानकारी के मुताबिक, दीमा हसाओ में उमरंगसो -लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास बदमाशों ने कम से कम 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच शव बरामद किए हैं.
असम (Assam) के सुदूर दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने बीती रात कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पांच ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दीमा हसाओ में उमरंगसो -लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास बदमाशों ने कम से कम 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच शव बरामद किए हैं.More Related News