असम में बीजेपी दोबारा बना सकती है सरकार, पोल ऑफ एग्जिट पोल्स का अनुमान
NDTV India
Assam Poll Of Exit Polls :असम में बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन को दोबारा बहुमत मिलते दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 126 सीटों में से 72 मिल सकती हैं.
एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स की मानें तो बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को दोबारा बहुमत मिलते दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 126 सीटों में से 72 मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को 53 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे -एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (India Today-Axis My India exit poll ) की मानें तो एनडीए तो 75-85 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के महागठबंधन को 40-50 सीटें ही मिलने के आसार हैं.More Related News