असम में डॉक्टर की पिटाई को लेकर 24 गिरफ्तार, IMA ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, कहा- अस्पतालों को घोषित करें सुरक्षित जोन
ABP News
सीएम हेमंत सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘ बर्बर हमले के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपपत्र जल्द दाखिल किया जाएगा. मैं खुद जांच पर नजर बनाए हूं और वादा करता हूं कि कानून के तहत न्याय किया जाएगा.’’
कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर लगातार फ्रंटलाइन में लगे डॉक्टर्स कोरोना वॉरियर की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर गलत टीका-टिप्पणी और उनकी पिटाई तक की जा रही है. ताजा घटना असम के होजाई जिले की है, जहां पर इलाज के दौरान एक कोविड-19 मरीज की मौत के बाद कुछ लोगों ने युवा डॉक्टर की जमकर पिटाई गई. सोशल मीडिया पर यह वीडिया खूब वायरल हो रहा है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने उस वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. आईएमए ने की कार्रवाई की मांगMore Related News