![असम में डॉक्टरों ने 16 साल की लड़की के शरीर से निकाला 30 किग्रा का ओवेरियन ट्यूमर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/91eb88ee4c3a58063901af443d09414e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
असम में डॉक्टरों ने 16 साल की लड़की के शरीर से निकाला 30 किग्रा का ओवेरियन ट्यूमर
ABP News
असम में एक 16 साल की लड़की अपने ओवेरियन ट्यूमर से परेशान थी. AMCH के डॉक्टरों की एख टम ने उसका सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाल दिया है.
डिब्रूगढ़: असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) के डॉक्टरों की एक टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राज्य में डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को 16 वर्षीय एक लड़की की सर्जरी कर उसके शरीर से 30 किलोग्राम वजन का एक ओवेरियन ट्यूमर निकाला. अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी. ट्यूमर निकाल कर बचाई गई लड़की की जानMore Related News