![असम में 'जल प्रलय' का कहर, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, काजीरंगा में डूबे हाथी-हिरण](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/untitled_design_17_0-sixteen_nine.jpg)
असम में 'जल प्रलय' का कहर, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, काजीरंगा में डूबे हाथी-हिरण
AajTak
असम में बाढ़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. बीते 24 घंटे में वहां 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि काजीरंगा नेशनल पार्क में पानी भर जाने की वजह से जानवर भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. बाढ़ का पानी भर जाने के बाद कुछ हाथी उसमें तैर कर जान बचाने की कोशिश करते हुए भी नजर आए.
असम में बाढ़ रूपी जल प्रलय ने ना सिर्फ लोगों के जीवन को मुश्किल में डाल दिया है बल्कि वहां अब कई जानवरों के जीवन पर भी संकट गहराने लगा है. काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ का पानी आ जाने के बाद हाथी और हिरण उसमें तैरते हुए किसी सुरक्षित स्थान की तलाश करते हुए नजर आए.
बता दें कि असम में बीते 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है. असम में अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.
शहर के रिहायशी इलाकों में हालात ज्यादा बदतर हैं. स्थानीय प्रशासन ने NDRF और सेना के जवानों को मैदान में उतारा है और युद्धस्तर पर सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ के हालात को देखते हुए वाहनों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे की कर दी गई है. बाढ़ की वजह से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अब तक 8 वन्यजीवों की मौत हो चुकी है.
काजीरंगा नेशनल पार्क के 18 फीसदी हिस्से में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. पार्क के 223 वन शिविरों में से 55 बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. अगरतली वन क्षेत्र में 16, कहरा वन क्षेत्र में नौ, बागरी वन क्षेत्र में 10, बुड़ापहाड़ वन क्षेत्र में छह, बोकाखाट वन क्षेत्र में तीन, विश्वनाथ वन प्रमंडल में आठ और नगांव वन संभाग में तीन वन शिविर जलमग्न हो गए हैं.
बता दें कि अब तक आठ वन्यजीवों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सात हिरण और एक तेंदुआ है. इस संदर्भ में नेशलन पार्क के अधिकारियों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से चार वन्यजीवों की मौत हो गई.
वहीं शिलचर शहर के अलग-अलग इलाके में जल प्रलय की वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की लगभग सभी सड़कें पानी में डूब चुकी है. शिलचर अस्पताल रोड से लेकर रांगिरखाड़ी होते हुए सोनाई रोड तक पानी भरा हुआ है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.