असम में 'जल प्रलय' का कहर, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, काजीरंगा में डूबे हाथी-हिरण
AajTak
असम में बाढ़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. बीते 24 घंटे में वहां 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि काजीरंगा नेशनल पार्क में पानी भर जाने की वजह से जानवर भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. बाढ़ का पानी भर जाने के बाद कुछ हाथी उसमें तैर कर जान बचाने की कोशिश करते हुए भी नजर आए.
असम में बाढ़ रूपी जल प्रलय ने ना सिर्फ लोगों के जीवन को मुश्किल में डाल दिया है बल्कि वहां अब कई जानवरों के जीवन पर भी संकट गहराने लगा है. काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ का पानी आ जाने के बाद हाथी और हिरण उसमें तैरते हुए किसी सुरक्षित स्थान की तलाश करते हुए नजर आए.
बता दें कि असम में बीते 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है. असम में अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.
शहर के रिहायशी इलाकों में हालात ज्यादा बदतर हैं. स्थानीय प्रशासन ने NDRF और सेना के जवानों को मैदान में उतारा है और युद्धस्तर पर सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ के हालात को देखते हुए वाहनों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे की कर दी गई है. बाढ़ की वजह से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अब तक 8 वन्यजीवों की मौत हो चुकी है.
काजीरंगा नेशनल पार्क के 18 फीसदी हिस्से में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. पार्क के 223 वन शिविरों में से 55 बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. अगरतली वन क्षेत्र में 16, कहरा वन क्षेत्र में नौ, बागरी वन क्षेत्र में 10, बुड़ापहाड़ वन क्षेत्र में छह, बोकाखाट वन क्षेत्र में तीन, विश्वनाथ वन प्रमंडल में आठ और नगांव वन संभाग में तीन वन शिविर जलमग्न हो गए हैं.
बता दें कि अब तक आठ वन्यजीवों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सात हिरण और एक तेंदुआ है. इस संदर्भ में नेशलन पार्क के अधिकारियों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से चार वन्यजीवों की मौत हो गई.
वहीं शिलचर शहर के अलग-अलग इलाके में जल प्रलय की वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की लगभग सभी सड़कें पानी में डूब चुकी है. शिलचर अस्पताल रोड से लेकर रांगिरखाड़ी होते हुए सोनाई रोड तक पानी भरा हुआ है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.