असम-मिजोरम सीमा विवाद: खूनी झड़प में बदला सालों से चला आ रहा संघर्ष- पूरा ब्योरा
The Quint
Assam-Mizoram Border Dispute: पूर्वोत्तर राज्यों असम और मिजोरम के बीच चल रहे सीमा विवाद के बारे में जानिए सभी बातें. All you need to know about the ongoing border dispute between Northeastern states Assam and Mizoram.
दो पड़ोसी देशों की सीमा विवाद के चलते बॉर्डर पर कई जवानों के शहीद होने की खबरें देखी हैं, लेकिन भारत में दो राज्यों की लड़ाई में 6 पुलिस जवानों को शहीद होना पड़ा है. असम और मिजोरम (Assam-Mizoram Border Dispute) में सदियों से चले आ रहे सीमा विवाद में 26 जुलाई को पांच जवान शहीद हो गए. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गई है और केंद्र के हस्तक्षेप की मांग बढ़ गई है.जमीन को लेकर अड़े मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि वो असम की एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देंगे. सरमा ने कहा, "ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. ये दो राज्यों के बीच सीमा विवाद है. ये लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद है. उस समय भी विवाद हुआ था जब दोनों तरफ कांग्रेस की सरकार थी. यह दो राज्यों के बीच का विवाद है, दो राजनीतिक दलों के बीच नहीं.""जब गोलीबारी हो रही थी (कल असम-मिजोरम सीमा पर) मैंने मिजोरम के मुख्यमंत्री को छह बार फोन किया. उन्होंने 'सॉरी' कहा और मुझे आइजोल में बातचीत के लिए आमंत्रित किया. हमारी जमीन का एक इंच भी कोई नहीं ले सकता. हम अपने क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सीमा पर पुलिस तैनात है."हिमंता बिस्वा सरमा, असम के मुख्यमंत्रीADVERTISEMENTअसम के अधिकारियों ने दावा किया कि मिजोरम से बड़ी संख्या में लोगों ने उन पर राज्य के छह किलोमीटर अंदर आकर हमला किया, जिससे 16 लोग घायल हो गए. वहीं मिजोरम के अधिकारियों ने दावा किया कि असम के लोगों ने एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें एक मिजो दंपति राज्य की यात्रा कर रहा था.ADVERTISEMENTदोनों राज्यों की पुलिस में भी झड़प मिजोरम के गृहमंत्री लालचमलियाना ने असम पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि असम पुलिस ने वैरेंगटे ऑटो-रिक्शा स्टैंड पर CRPF कर्मियों के ड्यूटी पोस्ट को जबरन पार किया और मिजोरम पुलिस के एक ड्यूटी पोस्ट को पलट दिया. उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने मिजोरम पुलिस पर आंसू गैस के गोले दागे, और मिजोरम पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले, जोरमथांगा ने ट्विटर पर लिखा था कि असम पुलिस ने मिजोरम में नागरिकों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. दोनों मुख्यमंत्रियों ने बातचीत के जरिये इसका हल निकालने को कहा था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमि...More Related News