असम मिज़ोरम सीमा पर एक तरफ़ बंकर तो दूसरी तरफ़ पुलिस चौकियां -प्रेस रिव्यू
BBC
पांच सौ से अधिक लोगों ने पेगासस मामले में सीजेआई को लिखी चिट्ठी, तमिलनाडु में मीडिया के ख़िलाफ़ मानहानि के मुक़दमे वापस लिए गए, साथ में अख़बारों की अन्य अहम सुर्खियां.
भारत के पूर्वोत्तर में असम और मिज़ोरम के बीच जारी सीमा विवाद सोमवार को काचर में हुई हिंसक घटना के बाद चौथे दिन भी जारी रहा. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ करीमगंज ज़िले की बराक वैली में दोनों राज्यों की सीमा पर संदिग्ध मिज़ो लोगों ने बंकर बना रखे हैं और दूसरी तरफ़ असम ने कथित तौर पर बड़ी संख्या राज्य पुलिस को वहां तैनात कर दिया है. इस बीच मिज़ोरम दो दिनों के भीतर केंद्र सरकार को तीन बार अपना राजनीतिक संदेश भेज चुका है. विवादित क्षेत्र में असम की पुलिस चौकियों की तादाद बढ़ाए जाने के बाद मिज़ोरम ने केंद्र को सीमा विवाद भड़कने को लेकर आगाह किया है. विवादित क्षेत्र फ़िलहाल केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स के जवानों की निगरानी में है. अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ गुरुवार शाम को असम ने दावा किया कि करीमगंज ज़िले में स्थित रताबाड़ी के भुबीरबंद इलाके में 'कथित मिज़ो घुसपैठियों ने बंकर बना' लिए हैं. कुछ साल पहले मिज़ोरम पर भुबीरबंद में बड़े इलाके को अपने नियंत्रण में लेने का आरोप लगाया गया था. करीमगंज़ के एसपी पद्मनाभ बरुआ ने कहा, "फ़िलहाल हालात नियंत्रण में है. हम इस बार कोई रिस्क नहीं लेने जा रहे हैं. परेशान होने की कोई बात नहीं है."More Related News