
असम: मवेशी संरक्षण बिल को 'सांप्रदायिक तनाव' से जोड़कर क्यों देखा जा रहा है?
BBC
असम विधानसभा में पेश किए गए असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 को लेकर विपक्ष ने शंका ज़ाहिर की है.
असम विधानसभा में बीते सोमवार को पेश किए गए असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस समेत अल्पसंख्यक संगठनों ने कई तरह की शंका ज़ाहिर की है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गायों की सुरक्षा से संबंधित इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया था. इस प्रस्तावित क़ानून से राज्य में पशु व्यापार करने वाले लोगों की आजीविका प्रभावित होने की बात कही जा रही है. वहीं, विपक्षी दल और अल्पसंख्यक नेताओं का कहना है कि ये विधेयक सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकता है. जबकि लोकसभा में कांग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई असम के गाय संरक्षण विधेयक में बदलाव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रभावित बता रहे हैं. हालांकि, असम सरकार इस बिल का मूल उद्देश्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में होने वाली गौ-तस्करी को रोकना बता रही है. लेकिन, इस विधेयक में कुछ ऐसे प्रावधान रखे गए हैं जिसके चलते कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.More Related News