असम बेदख़ली अभियान: सांप्रदायिक टिप्पणी के आरोप में कांग्रेस विधायक गिरफ़्तार
The Wire
आरोप है कि कांग्रेस विधायक शर्मन अली अहमद ने 1983 में असम आंदोलन के दौरान सिपाझार इलाके के पास राज्य के आठ युवाओं की हत्या पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आंदोलन के दौरान मारे गए आठ युवा ‘शहीद’ नहीं बल्कि ‘हत्यारे’ थे, क्योंकि वे अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य लोगों की हत्या में शामिल थे. बीते दिनों इसी इलाके में प्रशासन की ओर से चलाए गए बेदख़ली अभियान के दौरान हिंसा में 12 साल के एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई थी.
गुवाहाटीः असम पुलिस ने फरवरी 1983 में असम आंदोलन के दौरान राज्य के आठ युवाओं की मौत पर विवादित बयान देने के आरोप में शनिवार को कांग्रेस विधायक शर्मन अली अहमद को गिरफ्तार किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष डीजीपी जीपी सिंह ने बताया, ‘शर्मन अली को गिरफ्तार किया गया है. उचित समय पर मामले का पूरा ब्योरा साझा किया जाएगा.’
उन्होंने यह नहीं बताया कि शर्मन अली को किन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया, ‘अहमद को शनिवार शाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पूछताछ अभी भी जारी है. हमें उनके खिलाफ दर्ज कुछ एफआईआर मिली हैं.’