
असम पुलिस की कार्रवाई के बाद एक्शन में आया मिजोरम प्रशासन, सीएम हिमंत बिसव सरमा समेत कई आला अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुए केस
ABP News
सीमा विवाद को लेकर असम और मिजोरम पुलिस के बीच घटी घटना धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है. असम पुलिस की ओर से एक्शन के बाद मिजोरम प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.
आइजोलः मिजोरम और असम के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई हिंसा का मामला धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसव सरमा, राज्य पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और के खिलाफ आपराधिका मामले दर्ज किए गए हैं. ये केस मिजोरम पुलिस ने कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में दर्ज की है. मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) जॉन एन ने बताया कि इन सभी लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.More Related News