![असम ने मिजोरम पर लगाया क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप, दोनों राज्यों के बीच फिर तनाव](https://c.ndtvimg.com/2020-09/kin7k01o_assam-generic_625x300_25_September_20.jpg)
असम ने मिजोरम पर लगाया क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप, दोनों राज्यों के बीच फिर तनाव
NDTV India
हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन के अंदर सुदूर हतीचेरा गांव के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा था.
पूर्वोत्तर के दो राज्यों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में असम सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मिजोरम के लोग हैलाकांडी जिले में उसके क्षेत्र के अंदर एक संरक्षित वन के अंदर एक सड़क बना रहे हैं. हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन के अंदर सुदूर हतीचेरा गांव के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा था.
More Related News