![असम चुनाव में जब कांग्रेस-बीजेपी के शीर्ष नेता मंच पर ही करने लगे डांस, देखें वीडियो](https://c.ndtvimg.com/2021-03/692p369g_himanta-gaurav-gogoi_625x300_28_March_21.jpg)
असम चुनाव में जब कांग्रेस-बीजेपी के शीर्ष नेता मंच पर ही करने लगे डांस, देखें वीडियो
NDTV India
गोगोई ने अपना डांस वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, जब हम नलबाड़ी में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब यह उत्सव का अवसर था, और हम असम के लिए कांग्रेस की प्रगतिशील दृष्टि में उत्साही भीड़ को नाचने और उनकी आशावाद खुशी, आत्मविश्वास को व्यक्त करने में मदद नहीं कर सकते थे. बता दें कि असम चुनाव कांग्रेस-बीजेपी दोनों दलों के लिए एक खूनी संघर्ष बनता जा रहा है. शनिवार को असम में पहले चरण का मतदान हुआ था. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी पहले चरण के चुनाव में 30 में से 26 सीट जीत सकती है. हालांकि बीजेपी ने असम चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
असम चुनाव रैली में भाजपा के हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई को अलग-अलग जगहों पर भारी भीड़ के साथ नाचते देखा गया है. असम के भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा एक चुनावी रैली में एक मंच पर भीड़ के साथ झूमते हुए देखे गए. उन्होंने खुद अपना वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “पनेरी में जमा भारी भीड़ से मैं स्तब्ध हूं. ऐसे लोगों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.” मंच पर डीजे चल रहा है और रैली में जुटी भीड़ सरमा के साथ झूम रही है. काफी लोग हाथ ऊपर करके तालियां बजा रहे हैं. इसी में लोगों के साथ भाजपा नेता भी मंच पर खूब कूद रहे हैं. लोग मस्ती में उनकी वीडियो बना रहे हैं.More Related News