
असम चुनाव मामला: बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, मंगलवार को होगा मतदान
NDTV India
असम चुनाव मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट पार्टी को राहत देने से इनकार किया है. बताते चलें कि पार्टी ने तामुलपुर सीट पर मंगलवार को होने वाले मतदान को टालने की मांग की थी. दरअसल इस सीट पर बीपीएफ के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव टालने की मांग को ठुकरा दिया था. जिसके बाद बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उन्हें यहां से भी राहत नहीं मिली.
असम चुनाव मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट पार्टी को राहत देने से इनकार किया है. बताते चलें कि पार्टी ने तामुलपुर सीट पर मंगलवार को होने वाले मतदान को टालने की मांग की थी. दरअसल इस सीट पर बीपीएफ के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव टालने की मांग को ठुकरा दिया था. जिसके बाद बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उन्हें यहां से भी राहत नहीं मिली. कोर्ट ने मतदान टालने की अपील को खारिज कर दिया. असम विधानसभा चुनाव में तामुलपुर सीट से असम बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट पार्टी के उम्मीदवार रंगजा खुंगुर बासुमतरी मतदान से एक सप्ताह पहले और नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद भाजपा में शामिल हो गए.More Related News