
असम चुनाव: पोलिंग बूथ में दर्ज थे केवल 90 मतदाता, वोट डल गए 181, छह पोलिंग अफसर सस्पेंड..
NDTV India
दिमा हसाओ जिले के एक बूथ में केवल 90 वोटर रजिस्टर्ड हैं जबकि यहां 1181 वोट डाले गए. हाफलांग विधानसभा क्षेत्र के इस बूथ में दूसरे चरण के अंतर्गत 1 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
Assam Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने असम में छह पोलिंग अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. ECI ने यह खुलासा होने के बाद यह कार्रवाई की है दिमा हसाओ जिले के एक बूथ में केवल 90 वोटर रजिस्टर्ड हैं जबकि यहां 1181 वोट डाले गए. हाफलांग विधानसभा क्षेत्र के इस बूथ में दूसरे चरण के अंतर्गत 1 अप्रैल को वोट डाले गए थे.More Related News