
असम: गाय चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की
The Wire
मामला तिनसुकिया ज़िले का है, जहां एक गांव में गाय को रखने के लिए बनाए गए शेड के पास दो व्यक्तियों के पाए जाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बर्बर तरीके से पीटा. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.
नई दिल्ली: असम के तिनसुकिया जिले के एक गांव में बीते शनिवार को उग्र भीड़ ने 34 साल के एक व्यक्ति की गाय चोर होने के संदेह में पीट- पीट कर हत्या कर दी. हालांकि पीड़ित का साथी मौके से भाग निकला. तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देओरी ने बताया कि जिले के बागजान पुलिस थाने के अंतर्गत कोरजोंगा बोरपाथर गांव में बीते शनिवार तड़के यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों को एक घर में गाय को रखने के लिए बनाए गए शेड के पास पाया गया . अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया है, जो मामले की जांच करेगा. विशेष जांच दल ने इस मामले में गांव के 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. देओरी ने बताया कि पीड़ित की पहचान सरत मोरान (34) के रूप में की गई है, जो कोरदोईगुड़ी गांव के रहने वाले थे. घटनास्थल से फरार व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.More Related News