!['असम को नागपुर से चलाना चाहती है BJP', तिनसुकिया की चुनावी रैली में बरसे राहुल गांधी](https://i.ndtvimg.com/i/2018-04/rahul-gandhi_650x400_41524482552.jpg)
'असम को नागपुर से चलाना चाहती है BJP', तिनसुकिया की चुनावी रैली में बरसे राहुल गांधी
NDTV India
विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी असम के तिनसुकिया जिले में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि असम के लोगों के मुताबिक हमारे मुख्यमंत्री काम करेंगे और उनका नागपुर से कोई लेना-देना नहीं रहेगा.
असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार यानी 19 मार्च को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नागपुर से असम को चलाना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चाहती है कि बाहर के लोग यहां आएं और जो आपका है वो उठाकर लेकर चलें जाएं जैसे इन्होंने आपका एयरपोर्ट लिया.More Related News