
असम: कैसे एक फ्लाईओवर का उद्घाटन, एक पोस्टडेटेड टेंडर मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़ा है?
The Wire
नवंबर 2021 में गुवाहाटी में एक कार्यक्रम हुआ. पांच महीने बाद उस आयोजन को करवाने का टेंडर निकाला गया. ऐसा कैसे संभव है और इसे पाने वाली कंपनी के कारोबार से मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के परिवार का क्या रिश्ता है?
गुवाहाटी : 4 नवंबर, 2021 को दीपावली के दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने राज्य की राजधानी गुवाहाटी में एक दो लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. काफी धूम-धड़ाके के साथ किए गए इस आयोजन को मीडिया में खूब जगह मिली. Glad to inaugurate the new ₹127-cr flyover at Dispur-Supermarket in Guwahati which is expected to significantly reduce traffic snarls in the area.Completion of the work in 22 months against scheduled 36 months reflects our Govt's utmost effort to speed up infrastructure growth. pic.twitter.com/AxvXwpTZnd
इस आयोजन में मौजूद लोगों में एक व्यक्ति अतुल बोरा भी थे जो हिमंता सरकार में मंत्री और भाजपा के सहयोगी असम गण परिषद के अध्यक्ष हैं. साथ ही बोडो नेता और राज्य विधानसभा के सभापति बिस्वजीत दैमारी भी वहां मौजूद थे. — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 4, 2021
स्थानीय मीडिया ने शहर के बेहद महत्वपूर्ण जीएस रोड पर राज्य के सचिवालय (जनता भवन) और काफी व्यस्त डाउन टाउन अस्पताल और सुपरमार्केट वाले इलाकों को जोड़ने वाले इस 1.2 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को काफी प्रमुखता से छापा. स्थानीय मीडिया की इस खास तवज्जो की एक वजह यह थी कि गुवाहाटी के दूसरे फ्लाईओवरों के विपरीत इस पर स्थानीय जीवन का प्रदर्शन करने वाले रंग-बिरंगे भित्तिचित्र (ग्रैफिटी) बने हुए थे.
काफी खुश नजर आ रहे हिमंता शर्मा ने यह घोषणा की कि 127 करोड़ लागत वाला यह फ्लाईओवर आधिकारिक समयसीमा से पहले तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘36 महीने की निर्धारित समयसीमा की जगह 22 महीने में ही निर्माण कार्य खत्म होना इस बात का सबूत है कि हमारी सरकार कितनी शिद्दत से बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने की कोशिश कर रही है.’