![असम के सामाजिक कार्यकर्ता अखिल गोगोई को देशद्रोह के एक मामले में स्पेशल NIA कोर्ट ने किया बरी](https://i.ndtvimg.com/i/2017-09/akhil-gogoi_650x400_41505331504.jpg)
असम के सामाजिक कार्यकर्ता अखिल गोगोई को देशद्रोह के एक मामले में स्पेशल NIA कोर्ट ने किया बरी
NDTV India
अखिल गोगोई को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) विरोधी हिंसक प्रदर्शनों में कथित भूमिका के लिए दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह जेल में बंद हैं. उन्हें UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था.
असम के सामाजिक कार्यकर्ता और विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) को विशेष NIA कोर्ट ने गुरुवार को दूसरे UAPA देशद्रोह मामले में बरी कर दिया है. गौरतलब है कि गोगोई ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध किया था. तब उन पर राजद्रोह और हिंसा भड़काने का आरोप लगा था. रायजोर दल के प्रमुख और RTI कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने इसी वर्ष राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में शिवसागर सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार सुरभि राजकुंवर और कांग्रेस के शुभ्रमित्र गोगोई को हराया है.More Related News