![असम के नए CM हिमंता बिस्वा के छात्र राजनीति से CM बनने तक का सफर](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2F77682f56-a528-47de-a84d-a875c1c37387%2F254f9a28-e484-4614-b2fb-660f6daae4bd.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
असम के नए CM हिमंता बिस्वा के छात्र राजनीति से CM बनने तक का सफर
The Quint
Himanta Biswa Sarma: हिमंता बिस्वा सरमा होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री, छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हिमंता कैसे बने सीएम. Himanta Biswa Sarma will be the next Chief Minister of Assam, know his political career.
हिमंता बिस्वा सरमा ने असम के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहे. असम विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद 9 मई को बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था.हिमंता बिस्वा सरमा असम की राजनीति का अहम चेहरा रहे हैं. कभी असम कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले सरमा अब बीजेपी की अगुवाई में बनने वाली सरकार के मुखिया होंगे. आइए जानते है छात्र राजनीति से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने वाले हिमंता बिस्वा सरमा का राजनीतिक सफर.असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा का राजनीतिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने पॉलिटिकिल करियर की शुरुआत ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के साथ की. 1991-92 में हिमंता बिस्वा सरमा कॉटन कॉलेज यूनियन सोसाइटी के महासचिव बने. इस दौरान वे पॉलिटिकिल साइंस में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे.ऑल इंडिया असम स्टूडेंट्स यूनियन ने 1979 से 1985 तक असम आंदोलन का नेतृत्व किया. इस समय सरमा की प्रफुल्ल कुमार महानता से नजदीकियां बढ़ीं. प्रफुल्ल कुमार असम में क्षेत्रवाद के बड़े चेहरे थे और उन्होंने भृगु कुमार के साथ 1985 में असम समझौते के बाद असोम गण परिषद की स्थापना की थी.सरमा की असल राजनीतिक यात्रा सन 1990 के मध्य में हुई, जब मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया उन्हें कांग्रेस में लेकर आए. हितेश्वर सैकिया की मृत्यु के बाद, सरमा ने अपने राजनीतिक गुरु भृगु फुकन को जलबाकुरी सीट से हराया.हिमंता बिस्वा सरमा जलबाकुरी विधानसभा सीट से 2006, 2011 और 2016 में विधायक चुने गए. इस सीट पर उन्होंने 1 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता.01/029 मई 2021 को गुवाहाटी में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सरमा(फोटो: PTI)02/029 मई 2021 को गुवाहाटी में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सरमा(फोटो: PTI)गोगोई से मतभेद के बाद थामा बीजेपी का दामनकांग्रेस में रहकर हिमंता बिस्वा सरमा का कद बढ़ता गया और वे मुख्यमंत्री तरुण गोगाई के चहेते बन गए. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन 2013 में तब सरमा और गोगोई के बीच मतभेद बढ़ने लगे, जब मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अपने बेटे गौरव गोगोई को आगे...More Related News