
"असम का वीरप्पन मारा गया", पुलिस ने अंदरूनी झगड़े में वांटेड अपराधी के मारे जाने का दिया संकेत
NDTV India
Assam पुलिस का कहना है कि उसके संगठन के कई बड़े साथी पहले ही मुठभेड़ (police encounter) में मारे जा चुके हैं. वो गैंग का एकमात्र बड़ा अपराधी थी, जो अब तक पुलिस के चंगुल से दूर था. वीरप्पन की तरह वो भी कीमती लकड़ियों की तस्करी करता था.
असम का वीरप्पन (Assam's Veerappan Mangin Khalhau) कहा जाने वाला वांटेड अपराध मांगिन खालहाउ मारा गया है. असम पुलिस ने संकेत दिया है कि संभवतः वो आपसी झगड़े में मारा गया है. उसके संगठन के कई बड़े साथी पहले ही मुठभेड़ (police encounter) में मारे जा चुके हैं. वो गैंग का एकमात्र बड़ा अपराधी थी, जो अब तक पुलिस के चंगुल से दूर था. वीरप्पन की तरह वो भी कीमती लकड़ियों की तस्करी करता था. पुलिस का कहना है कि खालहाउ के शरीर पर गोलियों के कई निशान हैं.More Related News