असम और यूपी के बाद BJP शासित कर्नाटक में जनसंख्या नीति की तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव ने दिए संकेत
NDTV India
कर्नाटक के पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती जनसंख्या को स्थिर करने के लिए यूपी जनसंख्या नियंत्रण नीति पेश की थी. यूपी जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का मसौदा राज्य विधि आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.बीजेपीशासित एक और राज्य असम ने भी घोषणा की है कि वह राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए धीरे-धीरे 2 बच्चों की नीति को लागू करेगा
बीजेपीशासित राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नई नीति ( Population Control Policy) लाने की होड़ मच गई है. असम और यूपी के बाद कर्नाटक में जनसंख्या को नियंत्रित करने की कवायद शुरू होने के संकेत मिले हैं. कर्नाटक में बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंगलवार को कहा कि सीमित संसाधनों के बीच बढ़ती आबादी को रोकने के लिए पार्टी शासित असम और उत्तर प्रदेश की तरह कर्नाटक में एक नई पॉपुलेशन कंट्रोल पॉलिसी लाई जानी चाहिए.More Related News