
असमः 90 वोटरों वाले मतदान केंद्र पर पड़े 171 वोट- प्रेस रिव्यू
BBC
असम में शिकायत के बाद पाँच चुनाव अधिकारी निलंबित, दोबारा मतदान की योजना. अख़बारों की समीक्षा.
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दीमा हसाओ ज़िले के एक मतदान केंद्र पर एक बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है. यहाँ के हाफलॉन्ग विधानसभा क्षेत्र में खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) के मतदान केंद्र पर केवल 90 मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन 1 अप्रैल को यहाँ 171 वोट डाले गए. हिंदुस्तान टाइम्स ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अधिकारियों ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. हाफलॉन्ग में 74 फ़ीसद मतदान हुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र के पाँच चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर यहाँ दोबारा मतदान कराने का प्रस्ताव रखा है. हालाँकि दोबारा चुनाव के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक गाँव के प्रधान ने जब मतदाता सूची को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और अपनी सूची लेकर वहाँ आ गए तो गाँव वालों ने उसी सूची के मुताबिक मतदान किया.More Related News