असमः बीजेपी जीती, पर क्या मुख्यमंत्री का मामला उलझा - प्रेस रिव्यू
BBC
बीजेपी ने असम में सत्ता बरक़रार रखी है, पर मुख्यमंत्री कौन होंगे - सर्बानंद सोनोवाल या हिमंत बिस्वा सरमा? अख़बारों की समीक्षा.
अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार अनुसार असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है लेकिन इसके साथ ही उसके लिए परेशानी भी बढ़ गई है. अख़बार के मुताबिक़ कि बीजेपी के सामने अब सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो मुख्यमंत्री के पद के लिए किसे चुने. अख़बार लिखता है कि जिन राज्यों में बीजेपी को फिर से सत्ता में आने का भरोसा होता है वहां वो मुख्यमंत्री के पद के चेहरे का एलान पहले की कर देती है. लेकिन असम के मामले में पार्टी ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया था, बल्कि उसने कहा था कि संसदीय बोर्ड इस पर विचार करेगा. लेकिन अब पार्टी के सामने मुश्किल ये है कि वो सोनोवाल को चुने जिन्होंने एक बार फिर जीत हासिल करने में मदद की या फिर हिमन्त बिस्व सरमा को जो हाल के सालों में प्रदेश में पार्टी नया और मज़बूत चेहरा बन कर उभरे हैं. अख़बार लिखता है कि एक तरफ जहां हिमंत बिस्वा सरमा को पूर्वोत्तर भारत में पार्टी की रीढ़ की हड्डी और पूर्वोत्तर से जुड़े मामलों में गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए जाने जाने वाले सोनोवाल असम में बीजेपी की पहली सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं.More Related News