अश्विन ने मोर्गन को दिया करारा जवाब, कुछ ऐसे समझाया 'खेल भावना' का मतलब.. Video
NDTV India
कोलकाता और दिल्ली (KKR vs DC) के बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) केकेआऱ के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) से भिड़ते हुए दिखे थे. सोशल मीडिया पर इस प्रक्ररण ने खूब सुर्खियां बटोरी है
कोलकाता और दिल्ली (KKR vs DC) के बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) केकेआऱ के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) से भिड़ते हुए दिखे थे. सोशल मीडिया पर इस प्रक्ररण ने खूब सुर्खियां बटोरी है. मॉर्गेने अश्विन को 'खेल भावना' का पाठ पढ़ाने को लेकर नसीहत दी थी, जिसपर सहवाग (Virendra Sehwag) ने चुटकी लेते हुए केकेआर कप्तान को आईना दिखाते हुए 2019 विश्व के फाइनल की याद दिला दी थी. सहवाग ने ट्वीट करते हुए मॉर्गेन को करारा जवाब देते हुए लिखा था, 'जब 14 जुलाई 2019 को आखिरी ओवर में गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गयी थी, तो इयॉन मोर्गन लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ गए थे और उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी पकड़ने से इनकार कर दिया था और न्यूजीलैंड जीत गया था. ठीक है न? बड़े आए, डोंट एपरिसिएट वाले"