अश्विन ने अब किया असल वजह का खुलासा, क्यों आईपीएल बीच में छोड़कर चले गए थे, Video
NDTV India
भारत की 24 सदस्यीय टीम ब्रिटेन जा रही है और अश्विन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले टीम के बीच ही अभ्यास मैच खेला जाएगा. अश्विन ने कहा, डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथम्पटन में खेला जाएगा. इसका खूबसूरत पक्ष यह है कि वहां स्टेडियम में ही होटल है. टीमें वहीं रहेंगी. टेस्ट के बारे में पूरा ब्यौरा पता नहीं है. मुझे लगता है कि अभ्यास शुरू करने के बाद हम अभ्यास मैच भी खेलेंगे.
पिछले दिनों रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के परिवार के सदस्य जब कोविड—19 महामारी से जूझ रहे थे, तब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) बायो बबल के अंदर इस ऑफ स्पिनर की रातों की नींद उड़ी हुई थी और उन्होंने कहा कि उन्हें अपने करीबी लोगों की इस खतरनाक वायरस से उबरने में मदद करने के लिये टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा था. अश्विन अब एक और बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में चले गये हैं. इस बार वह भारतीय टीम के साथ हैं जिसे ब्रिटेन के 104 दिन के दौरे के लिये दो जून को रवाना होना है. उन्होंने कहा, ''मैं लगभग आठ—नौ दिन के लिये सो नहीं पाया था. मुझे नींद नहीं आ रही थी. इसलिए यह मेरे लिये वास्तव में तनावपूर्ण था. मैं अच्छी नींद नहीं लेने के बावजूद मैचों में खेल रहा था. ऐसा करना काफी मुश्किल था और इसलिए मुझे आईपीएल छोड़ना पड़ा और घर चला गया.' अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'असल में जिस समय मैंने टूर्नामेंट बीच में छोड़ा था तब सोच रहा था कि क्या मैं फिर से क्रिकेट खेल पाऊंगा, लेकिन मैंने तब वही किया जो उस समय जरूरी था.'More Related News