अश्विन के खेल भावना को लेकर उठे सवाल, तो सहवाग ने मारा तंज, बोले, 'मॉर्गेन को तो धरने पर बैठ जाना चाहिए..'
NDTV India
IPL 2021: केकेआऱ और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन और मॉर्गेन (Ashwin vs Morgan) के बीच कहासुनी हो गई थी
IPL 2021: केकेआऱ और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन और मॉर्गेन (Ashwin vs Morgan) के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कार्तिक ने खुलासा किया कि, राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई, अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया था, जिसके बाद मॉर्गेन ने अश्विन से बात की और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था और उसको लेकर ही अश्विन से इस बारे में बात की थी. अश्विन और मॉर्गेन के बीच हुई तकरार को लेकर अब वीरेंद्र सहवाग (Virendra Seheag) ने अपनी ही अंदाज में रिएक्ट किया है. सहवाग द्वारा किया गया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. मॉर्गेन के खेल भावना वाली बात को लेकर सहवाग ने तंज कसा और मजेदार ट्वीट किया है. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, '14 जुलाई, 2019 को जब अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद लगकर बाजी मारी थी, तो मोर्गन को तो लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ जाना चाहिए था और विश्व कप ट्रॉफी रखने से इनकार कर देने चाहिए थे और न्यूजीलैंड को जीत दे देनी थी. है ना ? बड़े आए, 'खेल भावना दिखाने' वाले'